रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकल योजना छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छ.ग. में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें कक्षा नवमीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकल दी जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दूर दराज में रहने वाली बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, स्कूल छोडऩे की दर कम करना और उन्हें परिवहन सुविधा देना है। इस योजना के प्रारंभ होने से बालिकाओं में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है उपस्थिति में इजाफा हुआ है।
गुरूवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल तमनार में सरस्वती सायकल का वितरण जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दीपक सिदार, तमनार भाजपा मण्डल के अध्यक्ष स्वरुप पटनायक, भाजपा मण्डल महामंत्री रमेश गुप्ता,बीडीसी गीतांजलि पटनायक, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष दीपक पटनायक, समिति के सदस्यगण श्यामा उरांव, डिलेश्वर साव, रामचरण कुम्भकार, सुकदेव पटनायक शाला के प्राचार्य बाबूलाल पटेल, पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान हुआ। इस योजना के तहत विद्यालय के बीस छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया।


