रायगढ़

ट्रैक्टर से गिरकर एक की मौत, एक गंभीर
14-Dec-2025 5:33 PM
ट्रैक्टर से गिरकर एक की मौत, एक गंभीर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 14 दिसंबर।
 ट्रैक्टर से नीचे गिरकर दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक महिला की मौत हो गई दूसरे का इलाज जारी है। मृतका के पति की रिपोर्ट के बाद पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है, मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी राम राठिया, निवासी अमलीडीह ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल सुबह उसकी पत्नी सहोद्रा राठिया गांव के अन्य लोगों के साथ ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 22 डी 1002 जिसमें मिक्चर मशीन लगा हुआ है, उसमें बैठ कर मकान ढलाई करने ग्राम चोटीगुड़ा जा रहे थे, जब वे औराईमुड़ा चौक के पास पहुंचे ही थे की ट्रैक्टर चालक के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से इंजन में बैठी सहोद्रा और सुशीला नीचे गिर गए।

इस दौरान मिक्चर मशीन का चक्का सहोद्रा राठिया के सीना में चढ जाने से उसके सीना एवं शरीर में गंभीर चोट लगा है, साथ ही सुशीला राठिया को भी चोट आई है। इस घटना के बाद दोनों को ईलाज के लिए  सीएचसी घरघोड़ा लेकर भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक जांच में ही डॉक्टर ने सहोद्रा राठिया को मृत घोषित कर दिया।  बहरहाल मृतका के पति की रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 184, 106(1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट