रायगढ़

एमएसपी प्लांट के अधिभोगी, कारखाना प्रबंधक को नोटिस
28-Nov-2025 3:50 PM
एमएसपी प्लांट के अधिभोगी, कारखाना प्रबंधक को नोटिस

हादसे में फिटर की मौत पर आईएचएसडी की कार्रवाई

रायगढ़, 28 नवंबर। जामगांव स्थित एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में बीते दिनों हुए हादसे में एक फिटर की हुई मौत के मामले में जांच उपरांत आईएचएसडी यानी औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने प्लांट के अधिभोगी और कारखाना प्रबंधक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद विभाग की ओर से इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।

बीते 24 नवंबर को जामगांव स्थित एमएसपी स्टील एंड पावर प्लांट के किलन नंबर 2 में कार्यरत फिटर लक्ष्मण प्रसाद साहू की फीडिंग लाइन में इंजेक्शन सर्किट में रिपेयरिंग का कार्य करते दौरान कन्वेयर वेल्ट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। ऐसे में हादसे की खबर मिलने के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उप संचालक अपनी टीम ने घटना स्थल जाकर हादसे की जांच की और घटना के दौरान वहां मौजूद स्टाफ के बयान दर्ज किये। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया इस हादसे के पीछे असुरक्षित कार्यपद्यति अपनाकर श्रमिक से कार्य करवाना और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करना पाया गया। ऐसे में जांच उपरांत विभाग की ओर से प्लांट के अधिभोगी प्रदीप कुमार डे और कारखाना प्रबंधक संजय सिंह परिहार को कारखाना अधिनियम 1948 के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

 

दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस की तरफ से भी मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद चक्रधरनगर पुलिस द्वारा इस मामले में विधिवत कार्रवाई की जायेगी।

कुल मिलाकर इस मामले में आने वाले दिनों में एमएसपी प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं क्योंकि आये दिन यहां हो रहे हादसों के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट