रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 नवंबर। रायगढ़ जिले में चरित्र शंका को लेकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधेड़ ग्रामीण की हत्या कर शव तालाब में फेंक देने का मामला सामने आया है। एक संदेही को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चोटीगुड़ा गांव के सराईजोखा बस्ती में रहने वाले राजाराम राठिया 55 साल की बीती रात अज्ञात शख्स ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या करके शव तालाब में फेंक दिया गया। मृतक के सिर के अलावा प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट के निशान को देखते हुए गांव के ग्रामीणों ने चरित्र शंका की वजह से हत्या होने की आशंका जताई है। आज सुबह तालाब की तरफ गए ग्रामीणों ने शव देखा जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
गुरुवार सुबह तालाब में अधेड़ ग्रामीण की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए एक संदेही दिल कुमार राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घरघोड़ा पुलिस का कहना है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।


