रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 नवंबर। जामगांव स्थित एमएसपी फैक्ट्री में एक के बाद हो रहे एक हादसे ने वहां कार्यरत मजदूरों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं। प्रबंधन पर लगातार सुरक्षा मानकों की अवहेलना के आरोप भी लग रहे हैं।
एमएसपी स्टील एंड पावर प्लांट में लगातार हो रहे हादसों ने वहां कार्यरत मजदूरों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में घटित एक हादसे में जांजगीर-चांपा जिले के निवासी मजदूर लक्ष्मण साहू की कन्वेयर बेल्ट में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई और उसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर एमएसपी प्लांट के बाहर परिजनों एवं ग्रामीणों ने धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन किया था।
इस बीच इस मामले में सेठी नगर निवासी कांग्रेस नेता लोकेश साहू ने चक्रधर नगर थाने में एमएसपी के एमडी साकेत अग्रवाल, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बीके सिंह, कारखाना प्रबंधक सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी के साथ ही कान्ट्रैक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत देकर सभी के खिलाफ कठोर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, मशीन लॉग और सुरक्षा रिकॉर्ड को जब्त करने और अन्य मजदूरों के बयान दर्ज करने की भी मांग की है।


