रायगढ़

नाबालिग की हत्या, पड़ोसी बाप-बेटे हिरासत में
27-Nov-2025 7:12 PM
नाबालिग की हत्या, पड़ोसी बाप-बेटे हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 नवंबर। लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमे 7 वर्षीय नाबालिग बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों मे लाश मिली है। पड़ोसी युवक ने पुरानी रंजिश के चलते गला दबाकर मासूम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम चितापाली की नाबालिग छात्रा, लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा स्थित कन्या आश्रम में रहकर पढ़ाई करती थी। 17 नवम्बर से वह अपनी माँ के साथ नाना के घर ठहरी हुई थी। बताया जा रहा है कि 25 नवम्बर की शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच पड़ोसी आरती प्रसाद राठिया ने पुरानी रंजिश के चलते साड़ी से गला दबाकर मासूम की हत्या कर दी। इस घटना में उसके पिता लक्ष्मी प्रसाद राठिया ने भी सहयोग किया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।  घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पड़ोसी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 


अन्य पोस्ट