रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 नवंबर। रायगढ़ जिले में एक 6 साल की नाबालिग बच्ची की पड़ोस के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। गांव के ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार छाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव की रहने वाली 6 साल की नाबालिग छात्रा लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा स्थित कन्या आश्रम में रहकर दूसरी कक्षा में पढ़ाई करती थी। 17 नवंबर को छात्रा अपनी मां के साथ नानी घर गई हुई थी।
बताया जा रहा है कि कल बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और अचानक गायब हो गई।
परिजन जब लापता बेटी की खोजबीन में जुटे हुए थे, इसी दौरान उनके पड़ोसी लक्ष्मी प्रसाद राठिया ने बताया कि उनकी बच्ची उसके घर में सो रही है। परिजन जब बच्ची को लेने पहुंचे तो देखा कि बच्ची बिस्तर पर पड़ी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। बच्ची के गले में चोट के निशान थे। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ं
6 साल की नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ोस के ही घर में लाश मिलने की घटना के बाद से गांव में अलग-अलग कयास लगाये जा रहे हैं। साथ ही साथ पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
गांव के ग्रामीणों का भी कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी हो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पड़ोसी पिता-पुत्र से पूछताछ
लैलूंगा के कुर्रा गांव में बच्ची की संदिग्ध लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पड़ोसी लक्ष्मी प्रसाद राठिया और उसके पुत्र आरती प्रसाद राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस मामले में लैलूंगा पुलिस का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतका के मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा, फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।


