रायगढ़

सडक़ हादसे में अधेड़ की मौत
26-Nov-2025 7:12 PM
 सडक़ हादसे में अधेड़ की मौत

रायगढ़, 26 नवंबर। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के पास सडक़ हादसे में बाइक चालक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई है।

मिली जानकारी अनुसार बाईक चालक अपनी सीडी डीलक्स गाड़ी सीजी 13 जी 9882 से रायगढ़ की तरफ जाते समय मन्नू ढाबा के आगे जंगल के पास सडक़ किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़ी ट्रेलर सीजी 13एबी 3660 में जा टकराया जिससे बाईक चालक मुकुंद यादव 58 साल की मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार घटना में बाईक चालक की आंखे बाहर आ गई थी और लोगों कि भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर घटना कि सूचना 112 को दी गई। समाचार लिखें जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। उपस्थित लोगों के द्वारा पूरा मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र मे होने का बताया जा रहा है।


अन्य पोस्ट