रायगढ़
मुआवजा की मांग को लेकर गेट के बाहर धरने पर बैठे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 नवंबर। जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में सोमवार को हुए हादसे में एक मजदूर की मौत के बाद मामला गरमा गया है। मंगलवार की सुबह से मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीण प्लांट के तीनों मेन गेट के सामने धरने पर बैठ गये हैं और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। मृतक के परिजन उद्योग प्रबंधन से 50 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में मंगलवार की दोपहर एक हादसा हो गया था। प्लांट में काम करते दौरान कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से एक श्रमिक ग्राम अमोरा जिला जांजगीर चांपा निवासी लक्ष्मण कुमार साहू की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन सोमवार रात को ही रायगढ़ पहुंच गए। परिजनों ने प्लांट प्रबंधन से हादसे में मौत के एवज में बतौर मुआवजा 50 लाख रूपये देने की मांग की मगर प्रबंधन ने मना कर दिया, जिसके बाद मंगलवार की सुबह से मृतक के परिजन और गांव वाले एमएसपी प्लांट के तीनों एंट्री गेट के बाहर बैठ गए हैं और मुआवजा देने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
हालांकि ग्रामीणों के इस प्रदर्शन की सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और प्रदर्शनकारी ग्रामीण महिला और पुरुषों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को 15 हजार रूपये पेंशन और 7 से 8 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही जा रही है लेकिन परिजन 50 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। इधर ग्रामीणों के इस प्रदर्शन के चलते प्लांट के कई काम अटक गए हैं और वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। प्लांट के बाहर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई हैं। समाचार लिखे जाने तक मुआवजे का कोई समाधान नही निकल सका था।
दूसरे दिन भी हादसा, एक और श्रमिक घायल
सूत्रों के अनुसार एमएसपी प्लांट में दो नये प्रोजेक्ट के तहत कीलन नंबर 5 और 6 सीएसपी साइडिंग में काम चल रहा था इस दौरान श्रमिक का सेफ्टी बेल्ट और चैन टूटने से एक श्रमिक गिरकर घायल हो गया है। जिसे कंपनी प्रबंधन ने बेहतर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।


