रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 नवंबर। बीती रात तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। रात के समय बस रायगढ़ से झारखंड जा रही थी। तभी रास्ते में गेरसा-आमापाली के पास हादसा हुआ। घटना में 7-8 लोगों को चोटें आयी। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ से जपला झारखंड जाने वाली बदन बस हर दिन की तरह सोमवार को अपने निर्धारित समय पर शाम 5 बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई। जहां रात तकरीबन 8 बजे बस जब गेरसा-आमापाली के बीच पुलिया के पास पहुंची। इस दौरान बस के चालक ने बस को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रोड के बांए तरफ सडक़ से नीचे उतार दिया। इससे बस पेड़ से टकराकर पलट गई। घटना से बस में सवार तरीकबन 7-8 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बस में लगभग 45-50 लोग सवार थे और यात्री विपिन कुमार चंद्रवंशी, अतीश कुमार चंद्रवंशी, रंजीत कुमार राम के हाथ-माथा और पीठ में चोट पहुंची। इसके अलावा अन्य यात्री भी मामूली रूप से घायल हो गए। डायल 112 को दी गई सूचना घटना के बाद बस में सवार यात्री राहुल कुमार ने तत्काल डायल 112 को फोन कर मामले की सूचना दी। ऐसे में डायल 112 के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक ईलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजवाया। जहां ईलाज के बाद घायलों को छोड़ दिया गया।
आरोपी बस चालक के खिलाफ एफआईआर किया गया। वहीं जिला पलामू झारखंड के कुशा नारायणपुर का रहने वाला राहुल कुमार चंद्रवंशी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 184- 125, 281-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।


