रायगढ़

अवैध शराब संग दो आरोपी गिरफ्तार
26-Nov-2025 4:27 PM
अवैध शराब संग दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 नवंबर। जूटमिल पुलिस ने रविवार 23 नवंबर को काशीराम चौक में नाकेबंदी के दौरान अवैध शराब परिवहन के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक काले रंग की मोटरसाइकिल पर पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड की ओर से काशीराम चौक की तरफ अवैध शराब लेकर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर दोनों को पकड़ा गया।

पूछताछ में वाहन चालक का नाम सुमित महेश उर्फ पोलार्ड (24 वर्ष) निवासी पेन्ड्री सारंगढ़, हाल मुकाम काशीराम चौक थाना जूटमिल, और पीछे बैठे युवक का नाम संजू बसंत (20 वर्ष) निवासी पेन्ड्री सारंगढ़, हाल मुकाम काशीराम चौक थाना जूटमिल पाया गया। दोनों के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी सुमित महेश उर्फ पोलार्ड से शराब परिवहन में उपयोग की जा रही हीरो मोटरसाइकिल  कीमत लगभग 50 हजार रुपये को जब्त किया, जबकि आरोपी संजू बसंत के कब्जे से 25 पाव देशी प्लेन मदिरा और 05 पाव मसाला देशी मदिरा कुल कीमत लगभग 2500 रुपये की शराब बरामद की।


अन्य पोस्ट