रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 नवंबर। कापू थाना क्षेत्र के ग्राम गोसाईपोड़ी में पिता-पुत्र के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद में बेहवजह एक ग्रामीण को युवक ने जलाऊ लकड़ी से मारपीट कर प्राणघातक चोट पहुंचाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कापू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 21 नवंबर की रात की है, जब 60 वर्षीय आत्माराम चौहान अपने घर के बाहर पत्नी के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनके मितान जय सिंह राठिया का बेटा आनन्द राम राठिया वहाँ पहुँचा और पिता के साथ जमीन बंटवारे को लेकर बटवारा नहीं दिला रहे हो विवाद करते हुए आत्मा राम पर गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने आक्रोश में आकर हाथ में रखी जलाऊ लकड़ी की फाली से आत्मा राम के सिर पर प्रहार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी और वे बेहोश हो गए। होश आने पर पीडि़त ने थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
कापू पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1) बी.एन.एस. के तहत पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू की।
थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक इगेश्वर यादव ने आहत के मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त कर चोट को गंभीर (ग्रीवियस) पाए जाने पर प्रकरण में हत्या के प्रयास की धारा 109(1) बी.एन.एस. जोड़ी। पुलिस ने आरोपी को उसके कृत्य से अवगत कराते हुए आज 24 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


