रायगढ़

मितानिन दिवस : पार्षद के हाथों 10 मितानिन सम्मानित
24-Nov-2025 6:24 PM
मितानिन दिवस : पार्षद के हाथों 10 मितानिन सम्मानित

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 नवंबर।
रायगढ़. वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला में मितानिन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अजय मिश्रा,संदीप जायसवाल,गोलू साहू एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर योगदान देने वाली मितानिन बहनों प्रीति यादव, संतोषी सिंह, संतोषी साहू, सूरजमती चौहान, कल्याणी दास, कुंती वैष्णव, मीना बरेठ, गीता पटनायक, एम.टी. सावनमती चौहान और कमला सारथी का विधिवत सम्मान किया गया।
पार्षद अजय मिश्रा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के माध्यम से ही वार्ड में शासन की स्वास्थ्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। आप ही वे समर्पित कर्मवीर हैं जो प्रत्येक घर तक पहुँचकर जनजागरूकता से लेकर महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में वार्डवासियों ने सभी मितानिनों के सेवाभाव और अथक परिश्रम की प्रशंसा की।
 


अन्य पोस्ट