रायगढ़
रायगढ़, 24 नवंबर। चौहान समाज जिला रायगढ़ के लिए नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष देव प्रसाद चौहान के पूर्वांचल मुख्यालय महापल्ली में प्रथम आगमन पर चौहान कल्याण समिति पूर्वांचल द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
पूर्वांचल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सेवक राम चौहान द्वारा शॉल और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। इसी प्रकार यहां के उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, श्याम सुंदर चौहान, शौकीलाल चौहान एवं पूर्वांचल समिति के सभी पदाधिकारी गण एवम सदस्यों ने बारी-बारी से फूल मालाओं से सभी उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का भी स्वागत किया गया। पूर्वांचल अध्यक्ष द्वारा शराब को जाति समाज का जानी दुश्मन बताते हुए समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाने का नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष से आग्रह किये जाने पर उपस्थित सभी जाति बंधुओं ने समर्थन किया तथा अध्यक्ष ने सभी को आस्वस्थ किया की यथा शीघ्र अभियान चलाया जावेगा।


