रायगढ़

छात्रों को बताए ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके
23-Nov-2025 10:31 PM
छात्रों को बताए ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 नवंबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर शुक्रवार 21 नवंबर को शासकीय महाविद्यालय कोतरारोड में साइबर सेल द्वारा साइबर वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकगण को तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों की नई-नई तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, नकली मेट्रो-मिनी साइट्स और अन्य प्रकार की ऑनलाइन ठगी के तरीकों को उदाहरण सहित समझाते हुए बताया कि साइबर अपराध रोकथाम का सबसे प्रभावी साधन जागरूकता ही है।

डीएसपी विश्वकर्मा ने चेतावनी दी कि अज्ञात लिंक, संदिग्ध कॉल, फर्जी ऐप और किसी भी प्रकार की आर्थिक जानकारी मांगने वाले संदेशों से सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की संदेहास्पद ऑनलाइन गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को समाज मिलकर ही खत्म कर सकता है, इसलिए जो भी जागरूकता संदेश या वीडियो प्राप्त हों, उन्हें अधिक से अधिक लोगों तक साझा करें ताकि हर व्यक्ति डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग हो सके। कार्यक्रम में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह सहित स्टाफ की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट