रायगढ़

एसडीएम तहसीलदार की सख्त मॉनिटरिंग, मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी
23-Nov-2025 10:29 PM
एसडीएम तहसीलदार की सख्त मॉनिटरिंग, मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में घरघोड़ा क्षेत्र में भी यह अभियान पूरे जोर-शोर और गंभीरता के साथ संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, सटीक और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर पहुंचकर पात्र मतदाताओं की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

कार्य की दैनिक प्रगति पर सतत निगरानी रखते हुए एसडीएम घरघोड़ा दुर्गा प्रसाद अधिकारी तथा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा द्वारा प्रतिदिन समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। अधिकारियों द्वारा प्रत्येक बूथ की स्थिति का बारीकी से आकलन किया जा रहा है और जहाँ भी कार्य सुस्त पाया जा रहा है, वहाँ गति बढ़ाने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पात्र मतदाताओं के नाम जोडऩे, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा विवरण संशोधन जैसे सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

बीएलओ लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर फॉर्म-6, 7 और 8 से संबंधित आवेदनों को भरवा रहे हैं और नागरिकों को दस्तावेज की आवश्यकता तथा प्रक्रिया की पूरी जानकारी भी दे रहे हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की तीव्रता से यह साफ है कि प्रशासन आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण और शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने के मिशन पर जुटा हुआ है।


अन्य पोस्ट