रायगढ़
रायगढ़, 23 नवंबर। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेरम से कारी छापर जाने वाले रोड में रेलवे पुल के नीचे एक अज्ञात लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने शव मिलने कि सूचना घरघोड़ा पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। बाद में पुलिस ने शव को घरघोड़ा अस्पताल भिजवाया गया है। शव को घरघोड़ा हॉस्पिटल के शव गृह मे रखा गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों को जानने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस आसपास के गाँवों में भी मृतक की पहचान के लिए जानकारी जुटा रही है।
घरघोड़ा थाना के प्रा.आर और जाँच अधिकारी पारसमणि बेहरा ने बताया कि प्रथम दृस्टिया व्यक्ति कि मौत ठंडी से होने कि आशंका व्यक्त की जा रही है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शव का मर्ग शिनाख्त कि जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।


