रायगढ़

कोतवाली थाना परिसर में 14 श्रेष्ठ नागरिक सम्मानित
23-Nov-2025 8:09 PM
कोतवाली थाना परिसर में  14 श्रेष्ठ नागरिक सम्मानित

रायगढ़, 23 नवंबर।  रायगढ़ कोतवाली थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ऑटो चालकों की उपस्थिति में मासिक बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर हर माह थाना एवं चौंकियों में क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा। बैठक में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 14 नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामभांठा के प्रभारी प्राचार्य एवं भूगोल व्याख्याता नरेंद्र कुमार पटेल शामिल रहे, जिन्हें छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, नशा मुक्ति और सडक़ सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावी जानकारी देने के लिए सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार उत्कृष्ठ सेवा कार्य के लिए केजीएच के वार्ड बॉय हेमंत जायसवाल, नरेंद्र कुमार यादव, अजीत कुमार बरेठ, पुलिस मित्र जोगीडीपा के रमेश चौहान, तथा शहर की स्वच्छता व्यवस्था में योगदान देने वाले स्वच्छता मित्र सुरेंद्र डोंगरे, विक्की सेंदरिया, दुखेंद्र बेहरा, रूश्मिता सांडे, काजल सांडे, रीता सांडे और उमाबाई को भी सम्मान प्रदान किया गया।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा में नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने कहा कि आमजन अक्सर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों, भाषा और व्यवहार से पहचान कर लेते हैं। ऐसे में यदि किसी मोहल्ले, दुकान या संस्था के आसपास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दें तो अपराध होने से पहले ही तुरंत पुलिस को सूचना दें और जागरूक नागरिक होने का परिचय दें। वहीं साइबर डीएसपी  अनिल विश्वकर्मा ने बढ़ते साइबर अपराधों पर विस्तार से जानकारी दी और उनसे बचाव के उपाय बताए।

ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने सवारी से दुव्र्यवहार की शिकायतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रायगढ़ शहर अपने शांत और सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए जाना जाता है, इसलिए ऑटो चालक अपने व्यवहार से इस छवि को बनाए रखें। उन्होंने सभी ऑटो चालकों से अपील की कि वे सवारी के साथ शालीन व्यवहार करें, अपने ऑटो में आगे-पीछे स्पष्ट नंबर लिखें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर शहर की छवि को सकारात्मक बनाए रखें। 


अन्य पोस्ट