रायगढ़

हाईवा की ठोकर से 8 मवेशी की मौत, चालक फरार, तलाश जारी
03-Nov-2025 7:42 PM
हाईवा की ठोकर से 8 मवेशी की मौत, चालक फरार, तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 नवंबर। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक की ठोकर से एक किसान की 4 गाय और 4 बकरी की मौत हो गई। पीडि़त किसान की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, महेश्वर यादव, निवासी ग्राम सोहनपूर ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। घर में बैल बकरी का भी पालन करता है। उन्होंने बताया कि कल सुबह नौ बजे रोजाना की भांति बैल एवं बकरी को चराने गोड़ा तरफ लेकर गया था। जहां से शाम 5 बजे बैल और बकरी को वापस घर ले जाते समय जब वह मुख्य मार्ग में पहुंचा ही था। तभी लैलूंगा से घरघोड़ा तरफ जा रहे गिट्टी लोड हाईवा ट्रक क्रमांक जेएच 07 जे 2005 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके बैल एवं बकरी को टक्कर मार दी। इस घटना में चार बकरी और चार गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है।

बहरहाल, हाईवा ट्रक की ठोकर से चार गाय और चार बकरी की मौत हो जाने के बाद महेश्वर यादव ने थाने पहुंचकर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद लैलूंगा पुलिस ने धारा 325 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट