रायगढ़

वित्त मंत्री ने अग्निवीर अभ्यर्थियों से की चर्चा, राष्ट्रसेवा को बताया सफलता का मूल मंत्र
04-Nov-2025 8:15 PM
  वित्त मंत्री ने अग्निवीर अभ्यर्थियों  से की चर्चा, राष्ट्रसेवा को बताया सफलता का मूल मंत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 नवंबर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी कल पुलिस लाइन रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए आयोजित 45 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कर प्रशिक्षणरत युवाओं से संवाद किये। कार्यक्रम में उनके साथ रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और डॉ. कुणाल मंचासीन रहे।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि ओपी चौधरी के मार्गदर्शन पर गत वर्ष भी इसी प्रकार का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 50 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था और उनमें से 15 अभ्यर्थियों का चयन अग्निवीर भर्ती में हुआ था। इस बार अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हो, इसके लिए युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

श्री चौधरी ने प्रशिक्षण शिविर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे अग्निवीर भर्ती की शारीरिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि सेना में चयन किसी भी युवक के लिए सम्मान और गर्व का क्षण होता है, यह न केवल देशसेवा का अवसर है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक भी है।


अन्य पोस्ट