रायगढ़

चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर पकड़ाया, एक फरार
14-Jan-2025 10:16 PM
चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर पकड़ाया, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़ , 14 जनवरी। चक्रधरनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को पकड़ा, वहीं एक फरार हो गया। आरोपी से सवा सात किलो गांजा जब्त किया गया।

कल सुबह मिनी स्टेडियम में मंत्रीगण के आगमन के मद्देनजर व्हीआईपी ड्यूटी के तहत चिटकाकानी के पास भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक और संदिग्ध वाहनों की जांच चल रही थी।

इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार की हरकतों ने पुलिस का ध्यान खींचा। जांच प्वाइंट से कुछ दूर मोटरसाइकिल सवार ने गाड़ी मोडऩे की कोशिश की, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। भागने के प्रयास में मोटर सायकल के पीछे सवार युवक लडख़ड़ाया, तब पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया, उसका साथी  उसे छोडक़र मोटर सायकल से भागा।

 पकड़े गए युवक ने अपना नाम कमलेश साहू बताया और बैग में गांजा ले जाने की बात कबूल की और मोटर सायकल लेकर फरार हुये युवक को उसके गांव का राजकुमार साहू होना बताया।

पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी कमलेश साहू के कब्जे से कुल 7.220 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 86,640 रूपये एवं आरोपी राजकुमार साहू का मोबाईल जब्त किया गया है।  थाना चक्रधरनगर में आरोपी कमलेश साहू, राजकुमार साहू दोनों निवासी ग्राम बोईरडीह थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.)  के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है। 


अन्य पोस्ट