रायगढ़

कहा-आज शिक्षा व्यापार बन चुका है, कमाने के लिये लोग इसे रोजगार बनाकर बैठे हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में सोमवार की शाम 6 बजे वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की पहल से एक महत्वपूर्ण करियर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इस सेमिनार में आनंद कुमार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सफलता के टिप्स देते हुए विभिन्न परीक्षाओं में सफलता कैसे मिलती हैं उसकी भी जानकारी दी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी भी युवाओं को शिक्षा और करियर के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान किया।
आनंद कुमार प्रसिद्ध सुपर 30 कोचिंग संस्थान के संस्थापक हैं, उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से कई गरीब और वंचित छात्रों को आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश दिलवाया है। आनंद कुमार सोमवार की शाम 6 बजे रामलीला मैदान में आयोजित सेमिनार में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीतियों के बारे में अपने अनुभव साझा किया।
रायगढ़ के छात्रों को मोटिवेंट करने पहुंचे आनंद कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बहुत अच्छा लगा यहां आकर सबसे बड़ी बात है कि किसी पार्टी से उपर उठकर व्यक्तिगत तौर पर मैं ओपी चौधरी से प्रभावित हूं। मैं सभी को बताना चाहता है किसी जाति, धर्म या पार्टी उपर उठकर हर नेता को इनके कुछ गुणों को लेना चाहिए। शिक्षा के लिये इन्होंने काम किया दंतेवाडा, रायपुर के बाद अब रायगढ़ में भी काम कर रहे हैं। जहां भी बच्चों के लिये लाईब्रेरी खुलती है, कोचिग सेंटर खुलता है हम वहां निस्वार्थ भाव से जाना पसंद करते हैं। आज शिक्षा व्यापार बन चुका है हर कोई कमाने के लिये उसको रोजगार बनाकर बैठे हैं। ऐसी परिस्थिति में ऐसे लोग भी हैं जो बच्चों को जिनका कोई सहारा नही है उनको सहायता दे रहे हैं मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है।
लाईब्रेरी खुलने पर फ्री में देंगे क्लास
लाईब्रेरी खुल जाएगी तो उसमें वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा कुछ ऑनलाईन क्लास हम भी टाईम टू टाईम देंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञान से बडा कुछ भी नही है छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में लाईब्रेरी खुलने जा रही है उन्हीं चीजों का अनुसरण हर देश में होना चाहिए ताकि बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें। अगर बच्चों को किताब दे दी जाये, पाठ्यक्रम सामग्री दे दी जाए तो बच्चे खुद भी पढक़र बहुत अच्छा कुछ कर सकते हैं।
शिक्षकों को टे्रनिंग देते रहना चाहिए
शिक्षा मुक्त होनें के सवाल पर आनंद कुमार ने कहा कि सरकार इसके लिये प्रयासरत है। लेकिन हम सरकार से निवेदन करेंगे कि स्कूल के शिक्षकों को और अच्छे से तैयार करें। उन्हें और प्रशिक्षित करे। जो नया एआई टेक्निक है, इंटरनेट का जमाना है, इस लायक उन्हें बनाये, समय-समय पर उन्हें टे्रनिंग देते रहना चाहिए।
व्यापार बन चुका है कोचिंग
महंगे कोचिंग के संबंध में आनंद कुमार ने कहा कि कोचिंग एक व्यापार बन चुका है। सरकार को इस पर अंकुश लगाना चाहिए। जिस भी बच्चे को जिस सब्जेक्ट को पढऩे में रूचि न हो। उन्हें भी लुभावने रिजल्ट और सपने दिखाकर शोषण दोहन हो रहा है। इसके लिये भी कोई मापदंड कोई कोचिंग पॉलिसी हर स्टेट में बनाई जानी चाहिए। कई स्टेट में बने हैं लेकिन उसे लागू नही किया जा रहा है। मेरा सरकार से हाथ जोडक़र विनती है कि उसको लागू किया जाये ताकि हमारे बच्चे धनाभाव के अपनी जमीन बेचकर वहां जाते हैं, कोटा में आत्महत्या की घटनाएं हो रही है, यह बहुत बेकार हो रहा है इस पर लगाम लगनी चाहिए।