रायगढ़

चोरी, दो नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
20-Mar-2024 4:53 PM
चोरी, दो नाबालिग समेत  4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 मार्च।  खरसिया पुलिस ने मंगलवार को खरसिया के जवाहर नगर से चोरी ईको कार और हमालपारा लकडी टाल आफिस से चोरी इन्वर्टर, बैटरी के मामले में दो नाबालिग और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे चोरी गये कार, इन्वर्टर, बैटरी बरामद कर आरोपितों को सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को पुलिस चैकी खरसिया में अभिषेक टोपनो (41) द्वारा उसके घर के बाहर खड़ी मारुति ईको वेन कार सीजी 10 एफ.ए.-2683 की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वाहन चोरी का अपराध दर्ज चैकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के निर्देशन पर पूर्व चोरी में संलिप्त आरोपियों एवं संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी।

इसी दरमियान मुखबिर सूचना पर आज चौकी खरसिया पुलिस ने हमालपारा के लक्की भट्ट और उसके साथी ओम केंवट को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने अपने दो अन्य साथी (अपचारी बालकों) के साथ मिलकर जवाहर नगर से मारुति ईको वेन कार की चोरी करना तथा इसी साल फरवरी माह में हमाल पारा के लकड़ी टाल ऑफिस से एक एक्साईड बैटरी, इनवर्टर, कैमरा और नगदी रकम 5000 की चोरी करना बताएं। आरोपी लक्की भट्ट पिता स्वर्गीय राकेश भट्ट उम्र 19 साल निवासी नया मोहल्ला वार्ड क्रमांक 1 हमालपारा चैकी खरसिया से एक एक्साइड बैटरी कीमत 12,000, ईको कार की बैटरी 7,000 तथा आरोपी ,ओम केंवट (19) से चोरी की इन्वर्टर कीमत 6,000 और स्टेपनी 8,000 तथा दोनों नाबालिगों से चोरी ईको वेन कार सीजी 10 एफ.ए. -2683  मय चाबी कीमती 70,000 रूपये बरामद कर जब्त किया गया है। चारों आरोपितों को वाहन चोरी के धारा 379 तथा लकड़ी टाल ऑफिस से चोरी धारा 457,380 में गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट