रायगढ़

मामूली बात में पीट-पीटकर अधेड़ ग्रामीण की हत्या
20-Mar-2024 4:52 PM
मामूली बात में पीट-पीटकर  अधेड़ ग्रामीण की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 मार्च। रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कमरगा में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ग्रामीण की लाश मिलने के मामले में लैलूंगा पुलिस ने बहुत जल्द मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शराब के नशे में गाली गलौज करने के बाद आरोपी युवक ने अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

जानकारी के अनुसार कल दोपहर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े को ग्राम कमरगा में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मृत्यु की सूचना मिली। तत्काल थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां गांव के रातूराम चौहान के मकान बरामदा में अमर साय चौहान (48) का शव कीचड़ में लथपथ पड़ा मिला। शव के सिर, आंख के ऊपर और कई जगह चोट के निशान थे, प्रथम दृष्टिया मामला हत्यात्मक प्रतीत होने पर थाना प्रभारी द्वारा मृतक के वारिसानों एवं रातूराम चौहान के परिवारजनों को तलब कर पूछताछ किया गया।

मृतक अमर साय का लडक़ा पूर्णचंद चौहान (21) मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता अमर साय 18 मार्च के दोपहर साप्ताहिक बाजार कमरगा गए थे और रात करीब 8 बजे घर से खाना पकड़ कर गोड़ा (खेत) सोने गया था जिनका दूसरे दिन 19 मार्च के सुबह गांव के रातूराम चौहान के घर बरमदा में शव पड़ा मिला। थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच आगे बढाया। गांववालों से पूछताछ में 18 मार्च को अमरसाय को छोटू सारथी और लच्छीन्दर चौहान (रातूराम चौहान का लडक़ा) के साथ घूमते देखना बताया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल दोनों को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर लच्छीन्दर चौहान 18 मार्च की रात्रि अमर साय के साथ मारपीट करना बताया। आरोपी लच्छीन्दर चौहान पिता रातूराम चौहान उम्र 21 साल निवासी कमरगा ने बताया कि 18 मार्च दिन सोमवार के शाम अमर साय चौहान, छोटू सारथी के साथ तीनों गांव में खाना पीना किया। उसके बाद छोटू सारथी अमर साय को इसके घर छोडक़र चला गया।

अमर साय नशे में लच्छीन्दर के साथ गाली गलौज करने लगा जिसमें दोनों के बीच विवाद हुआ और लच्छीन्दर ने द्वारा अमर साय को हाथ मुक्के से मारपीट कर कंक्रीट के फर्श (बरामदा) में पटकने लगा जिससे जमीन में पड़े छोटे कंाक्रीट से अमर साय के सिर, आंख के ऊपर गहरा चोट आया और अमर साय चौहान की मौत हो गई। थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल और आरोपी लच्छीन्दर चौहान के मेमोरेंडम पर महत्वपूर्ण साक्ष्य की जपती कर आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट