रायगढ़

जमीन रजिस्ट्री में फर्जी भू-स्वामी व गवाह बने युवक-युवती गिरफ्तार
14-Mar-2024 10:00 PM
जमीन रजिस्ट्री में फर्जी भू-स्वामी व गवाह बने युवक-युवती गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मार्च।
थाना धरमजयगढ़ अंतगर्त ग्राम रूवाफुल खसरा नंबर खसरा नंबर 69,1 एवं खसरा 76,4 की भूमि की असल भू-स्वामी के स्थान पर अन्य महिला और गवाहों को खड़ी कर रजिस्ट्री करने के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा एक युवक और युवती को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक 15 जून 2023 को थाना धरमजयगढ़ में निशांत कुमार ठाकूर (43) निवासी ग्राम कुसालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर द्वारा धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उर्वशी गुप्ता पिता मुकेश गुप्ता निवासी कृष्ण कुंज सिविल लाईन रायपुर द्वारा अपनी भूमि संबंधित सभी प्रकार के भौतिक एवं न्यायालयीन के कार्यों के लिये इन्हें सामान्य अधिकार सौंपा है, जब उर्वशी गुप्ता की ग्राम रूवाफुल की जमीन के अभिलेख दुरूस्ती के लिए धरमजयगढ़ आये तो पता चला कि 24 अपै्रल 2023 को उर्वशी गुप्ता भू-स्वामी कि भूमि खसरा नंबर 69-1 रकबा 0.506 एवं खसरा 76-4 रकबा 0.344 हे.भूमि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उर्वशी गुप्ता के स्थान पर पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ़ में उपस्थित होकर फर्जी आधार कार्ड एवं ऋण पुस्तिका कुट रचित दस्तावेज तैयार कर विक्रय किया गया है। 

आवेदन पर थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात विक्रेता एवं अन्य के विरूद्ध सुसंगत धारा 419, 420, 467, 468, 471,120बी आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दरम्यान थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ़ से जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के संबंध में साक्ष्य एकत्र कर पतासाजी किया गया, जिसमें पूर्व में गिरफ्तार आरोपी- रोहित महंत निवासी नीचेपारा धरमजयगढ़ के कथन पर आरोपी अमित तिर्की निवासी लक्ष्मीपुर थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ एवं आरोपिया संगीता नागवंशी निवासी ग्राम सेन्द्री बहार थाना पत्थलगांव जिला जशपुर का भी अपराध में शामिल होने की जानकारी मिली। दोनों आरोपियों की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया।

आरोपी अमित तिर्की और संगीता नागवंशी ने रोहित के कहने पर भू स्वामी उर्वशी गुप्ता के जगह संगीता नागवंशी को रजिस्टार कार्यालय में खड़ा होने हेतु 20 हजार रूपये मिलना और रजिस्ट्री गवाह बनने हेतु अमित तिर्की को 5 हजार रूपये मिलना बताया। 

आरोपियों के पेश करने पर 11हजार जब्त कर दोनों आरोपी अमित तिर्की (33) व संगीता नागवंशी (25) पत्थलगांव जिला जशपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट