रायगढ़

ओवरलोड गाड़ी, ड्राइवर व मालिक पर 34-34 हजार जुर्माना
14-Mar-2024 9:57 PM
ओवरलोड गाड़ी, ड्राइवर व मालिक पर 34-34 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मार्च।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने नियमित रूप से सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत तेज गति और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं डीएसपी यातायात रमेश कुमार चंद्रा के कुशल नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा भी प्रतिदिन विभिन्न चेक पॉइंट पर भारी वाहनों की सघन जांच किया जा रहा है। 

इसी क्रम में 7 मार्च के रात्रि जिंदल बैरियर के पास डीएसपी ट्रैफिक रमेश चन्द्रा द्वारा जांच दौरान वाहन क्रमांक सीजी 04 एम.एन.-7571 में क्षमता से अधिक सामाग्री लोड होना पाकर विधिवत वाहन का कांटा कराये और ड्रायवर तथा वाहन स्वामी के विरूद्ध धारा 113 194 मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत इस्तगासा तैयार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

न्यायालय में कल वाहन के ड्राइवर धनेश्वर यादव (24) निवासी दुलदुला जिला जशपुर पर 34 हजार तथा वाहन स्वामी प्रमोद कुमार सिंह निवासी गुमला जिला गुमला झारखंड पर 34 हजार के अर्थ दंड से दंडित किया गया है।


अन्य पोस्ट