रायगढ़

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 125 को मिला लाभ
07-Mar-2024 4:49 PM
नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर  में 125 को मिला लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मार्च।
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में अंतिम पंक्ति में खड़े बेबस बेसहारा लोगों को चिकित्सीय सुविधा का नि: शुल्क इलाज मुहैया कराने बाबा प्रियदर्शी राम के निर्देशन में माह में दो बार नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में 3 मार्च को आयोजित शिविर में 125 मरीजों को नि:शुल्क जांच का लाभ मिला। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आरके अग्रवाल द्वारा मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया।

अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में 40 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ साथ 48 मरीजों का चश्मा अगले अगले नेत्र शिविर में वितरित करने हेतु बनने भेजा गया। 46 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। वहीं जांच के दौरान 21 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें उचित परामर्श दिया गया।  ये मरीज बनोरा, सकरबोगा, कोसमपाली, लोईग, डूमरपाली, कुकुर्दा, महापल्ली, कोतरलिया, सियारपाली, बिनोबा नगर रायगढ़, कानकतुरा, अमालिपाली,  सेमिकोट, रेमता, कानिझरन, कुआकूड़ा धनवाडेरा, ब्रजराज नगर,  सालेओंना, काँटापली, जामगांव, कोलाईबहाल, बनखेता, लहँगा पाली, अकली, पलसदा,  रायगढ़, आमपाली, भिखारीमाल, एम काँटापली, बसेनपाली, बरधरा, आदि गांवों से आए थे। 
प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगला नेत्र शिविर 17 मार्च रविवार को आयोजित होगा।


अन्य पोस्ट