रायगढ़

अवैध शराब जब्त, 2 पकड़ाए
06-Mar-2024 4:48 PM
अवैध शराब जब्त, 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च।
संजय मार्केट के छुईया-भुईया होटल में कोतवाली पुलिस ने शराब रेड कार्रवाई करते हुए 73 पाव देशी अंग्रेजी शराब बरामद कर संचालक पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। वहीं स्कूटी शराब तस्करी कर रहे आरोपी से 34 पाव देशी अंग्रेजी शराब की जब्ती की गई।

मुखबिर सूचना पर संजय मार्केट के छुईया-भुईया होटल (भोजनालय) में शराब रेड कार्रवाई किया गया। होटल में टेबल के नीचे दो प्लास्टिक बोरी से 73 पाव देशी, अंग्रेजी शराब और 3 बियर बोतल जुमला कीमत करीब 7,780 का शराब बरामद कर जब्त किया गया है। होटल चलाने वाले वसीम मोहम्मद (38) पर थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई की गई है।

वहीं एक अन्य कार्रवाई में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा रात्रि करीब 08 बजे आरोपी अमित कुमार बाला (26) को पर्ल ग्रांड स्कूटी में अवैध बिक्री के लिए शराब परिवहन करते पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 34 पाव देशी-अंग्रेजी शराब (कीमत 3320) जब्त किया गया है। 

 


अन्य पोस्ट