रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से सायकल सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं ट्रेलर भी ग्रामीण को ठोकर मारने के बाद पलट गई है। घटना के बाद गुस्साये लोगों ने शव को सडक़ में रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तकरीबन 5 बजे सामारूमा निवासी पंचू यादव (60) सायकल से अपने घर की तरफ जा रही था। इसी बीच घरघोड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सायकल सवार ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्रामीण सायकल से अपने घर जा रहा था तभी यह घटना घटित हो गई।
सडक़ दुर्घटना में ग्रामीण की मौत की खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई और गांव के ग्रामीण परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को सडक़ में ही रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गई है। घटना के बाद से ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया है। इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि शाम 5 बजे की घटना है, दुर्घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया है। चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है।
जर्जर सडक़ पर भारी वाहन दुर्घटनाओं का कारण
रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग की हालत बीते कई सालों से बद से बदतर की हालत में पहुंच चुकी है। 24 घंटे इस मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है। जिससे आये दिन इस क्षेत्र में छोटी मोटी सडक़ दुर्घटनाएं होते ही रहती है। साथ ही साथ इस मार्ग में आये दिन भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति निर्मित होना आम बात हो गई है। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।