रायगढ़

पत्रकार इलेवन ने पार्षद इलेवन को 10 विकेट से रौंदा
06-Mar-2024 2:42 PM
पत्रकार इलेवन ने पार्षद इलेवन को 10 विकेट से रौंदा

अमन शर्मा व शाहबाज ने की आतिशी बल्लेबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च।
रायगढ़ के रामभांठा संजय मैदान में आयोजित युवा समिति के तत्वाधान में सोमवार को खेले गए उद्घाटन मैच में पत्रकार इलेवन की टीम ने पार्षद इलेवन को 10 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

यहां आयोजित सद्भावना मैच में टास पहले पार्षद इलेवन टीम के कप्तान मुक्तिनाथ प्रसाद बबूआ ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 8 ओवर के इस मैच में शुरूआत होते ही पार्षद इलेवन की टीम ने पत्रकारों के बालरों को जमकर धुना और इसमें मुक्तिनाथ व सम्मी पुरसेठ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम का स्कोर 45 रन तक पहुंचाया लेकिन पत्रकार इलेवन की शानदार गेंदबाजी और फिल्डिंग के कारण पार्षद इलेवन के पांच विकेट गिर गए और 8 ओवर में टीम का स्कोर 92 रन तक पहुंच गया। 

इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पत्रकार इलेवन टीम के ओपनर बल्लेबाज शाहबाज खान व अमन शर्मा ने शुरूआत से ही छक्के चौके की बरसात करते हुए पूरे मैच को न केवल रोमांचक बनाया बल्कि धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत दस विकेट से यह मैच जीत लिया और मात्र 7 ओवर में ही विशाल 93 रन का स्कोर बना लिये। जिसमें शाहबाज खान नाबाद 54 रन और अमन शर्मा ने 36 रन बनाये जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने छक्के व चौके लगाकर नगद इनाम जीते।

पत्रकार इलेवन के कप्तान मोहसिन खान की कुशल रणनीति के कारण लगातार कई सद्भावना मैच में हार से शपथ लेते हुए कई बदलाव किये थे जिसके कारण इस बड़ी जीत दर्ज करके सभी पत्रकार इलेवन की टीम ने चौंका दिया है। पत्रकार इलेवन की इस शानदार जीत पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा, प्रेस क्लब के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नरेश शर्मा, टीम के पूर्व कप्तान नंदकुमार पटेल ने खिलाडिय़ों को बधाई भी प्रेषित की है। 

पत्रकार इलेवन की टीम में मोहसिन खान कप्तान, नंदकुमार पटेल, अमन शर्मा, दुर्गा मिर्धा, शंकर यादव, श्रीपाल यादव, शाहबाज खान, मनीष सिंह, शैलेन्द्र साहू, नीरज तिवारी टीम में शामिल थे।


अन्य पोस्ट