रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च। कार्डिनल कप सीजन 7 का समापन रविवार को शानदार तरीके से हुआ। फायनल मैच आखिरी ओवर तक गया और अंत तक रोमांच बना हुआ था जिसे भिलाई की टीम ने अंततरू 5 विकेट से रायगढ़ को हरा दिया। 20 हजार से अधिक दर्शकों ने देर रात तक फ्लड लाइट टूर्नामेंट के फाइनल का लुत्फ उठाया। भीड़ इतनी थी कि दुर्गा चौक तक कार पार्क किये हुए थे और बाइक रखने तक की जगह स्टेडियम में नहीं थी।
कार्डिनल कप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा लोकसभा उम्मीदवार राधेश्याम राठिया, विशिष्ट अतिथियों में भाजपा के दिग्गज नेता व टूर्नामेंट के संरक्षक विवेक रंजन सिन्हा, भाजपा नेता नरेश पंडा, विकास केडिय़ा, सुरेद्र पांडेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, उमेश पाठक, शेखर कुर्रे आदि रहे। चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर अतिथि होने के साथ ही स्टेडियम में अपनी पैनी नजर रख रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी से रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राधेश्याम राठिया पहली बार शहर के किसी बड़े कार्यक्रम में दिखे। कार्डिनल कप सीजन 7 के समापन अवसर पर वह मुख्य अतिथि थे। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि रायगढ़ स्टेडियम में उमड़ी भीड़ को देखकर यह कहीं नहीं लगता कि रात के 10 बज रहे हैं। कार्डिनल कप राज्य स्तरीय टूर्नामेंट हैं जहां गांव-शहर के खिलाड़ी साथ मिलकर खेलते हैं, और क्रिकेट खेल का आनंद लेते हैं। यही तो खेलो इंडिया है जिसको वृहद स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में चलाया है। सभी खिलाडिय़ों को मेरी शुभकामनाएं। एक खिलाड़ी निश्चित तौर पर एक अच्छा नागरिक बनता है जो अनुशासित रहता है।
रात्रिकालीन टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मंच कार्डिनल कप- विवेक रंजन सिन्हा
टूर्नामेंट के संरक्षक और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विवेक रंजन सिन्हा ने पहले तो इस वृहद आयोजन के लिए कार्डिनल चार्जर्स को बधाई दी और फिर कार्डिनल रोटी बैंक द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को बताया व उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की। श्री सिन्हा ने कहा कि जैसे-जैसे समय बीतते जा रहा है यह कार्डिनल कप और भव्य होता जा रहा है। इसकी सबसे खास बात यह है कि समिति ने रायगढ़ के सभी पूर्व और वर्तमान क्रिकेट खिलाडिय़ों को अपने साथ जोड़ा है। स्वस्थ माहौल में फ्लड लाइट टूर्मानेंट का इससे बड़ा मंच शायद ही पूरे प्रदेश में हो।
समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक ने कहा कि खेल में हार जीत होते रहता है। सबसे महत्वपूर्ण है खेल भावना से खेलना। अगर टीमें यहां तक आती हैं, तो बेहतर हैं और बड़े मैच में दबाव में निखरना ही अच्छे खिलाडिय़ों की पहचान होती है। गांव-गांव क्रिकेट की दीवानगी चरम पर है पर वहां दिन में टूर्नामेंट होते हैं नाइट मैच बहुत कम होते हैं। कार्डिनल कप गांव-गांव में अपनी पठ रखता है और वहां से टीमें खेलने के लिए हमेशा आतुर रहती हैं। रायगढ़ स्टेडियम में इतना भव्य आयोजन वाकई काबिले तारीफ है।
सीजन-8 होगा और भव्य
कार्डिनल कप के अध्यक्ष अरूण उपाध्याय ने कहा कि टूर्नामेंट निर्वाविद और शांतिपूर्ण से संपन्न हो जाए यह आयोजन समिति चाहती है। स्टेडियम में उमड़ी भीड़ बताती है कि इस टूर्नामेंट को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। व्यवस्था बनाने में सहयोग के लिए जिला पुलिस व प्रशासन का धन्यवाद। कार्डिनल के हर एक कार्यकर्ता ने खूब मेहनत की है जिसके कारण आज यह सातवां सीजन भी संपन्न हुआ। टूर्नामेंट की सफलता के पीछे हमारे स्पांसर का सबसे बड़ा योगदान है। उन्हीं के सहयोग से हम टूर्नामेंट को भव्यता दे पाते हैं। अगली बार कार्डिनल सीजन -8 में निश्चिततौर पर इनामी राशि बढ़ेगी और टूर्नामेंट में कुछ नया देखने को मिलेगा।
आखिरी ओवर तक चला फाइनल का रोमांच
फाइनल रायगढ़ की जेके 11 और भिलाई की टीमसीसी 11 के बीच हुआ। जहां जेके 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 10-10 ओवर के इस फाइनल मैच की पहली पारी की शुरुआत जेके 11 ने शानदार तरीके से की लेकिन टीमसीसी 11 ने मध्य के ओवर में कंजूसी बरती और सिर्फ 68 रनों पर जेके 11 की टीम को रोक दिया। जो स्कोर मैच के पहले ओवर के बाद 150 का माना जा रहा था वह 68 में ठहर गया, शानदार क्षेत्ररक्षण का योगदान रहा जो स्कोर कम रहा। फाइनल मैच का दबाव दोनों ही टीमों पर साफ दिख रहा था उससे भी ज्यादा दर्शकों की आवाज। अक्षय ने 13 गेंदों पर 4 चौकों व 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए।
इसके बाद अभिजीत ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाए। शुरुआत में खतनाक दिख रही जेके 11 हौसले को पस्त किया टीमसीसी 11 के मॉर्कल ने जिन्होंने 2 ओवर में 4 विकेट लिए और सिर्फ 10 रन खर्च किए। रही कही कसर अजय बाघ ने पूरी कर दी उन्होंने भी 2 महत्पूर्ण विकेट लिए। 69 रनों का पीछा करने उतरी टीमसीसी 11 ने बड़ी सधी और आक्रामक शुरुआत की और विवेक नहीं देने के गेम प्लान से खेल रही थी।
पहला विकेट 3 ओवर बाद गिरा तब तक वैभव हैदर के साथ मिलकर 27 रन जोड़ चुके थे। इसके बाद आए सभी खिलाडिय़ों ने संभलकर खेलना उचित समझा और जब लगा बड़े हिट लगाने है लगाए। मैच आखिरी ओवर तक गया जब 2 गेंदों में 4 रनों की जरूरत थी तब मोहन से लाग ऑन पर शानदार चौका जड़ टीम को मैच जिता दिया। जेके के स्टार गेंदबाज रवि सिंह ने अपने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिए सफल गेंदबॉज अभिजीत साहू रहे जिन्होंने 1.5 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस तरह भिलाई ने 5 विकेट से रायगढ़ को हरा दिया।
इस टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज जेके 11 के अक्षय सिंह रहे जिन्होंने 5 मैच में 127 रन बनाए, इन्हें एक ट्रॉफी और 3000 रूपये का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में इनकॉगनिटो 11 के दिगंबर और जेके 11 के रवि सिंह रहे दोनों ने ही 5 मैचों में 9 विकेट हासिल किए पर रवि ने रन कम खर्च किए तो उन्हें ट्राफी और 3000 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट इनकॉगनिटो 11 के दिगंबर रहे जिन्हें 43 इंच का एलईडी टीवी बतौर इनाम दिया गया।