रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। पत्र लेखन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतर्देशीय पत्र एवं लिफाफा पत्र श्रेणी के 18 वर्ष से कम एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
वर्ष 2023 -24 के लिए इस पत्र लेखन प्रतियोगिता का विषय डिजीटल इंडिया फार न्यू इंडिया रखा गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ परिमंडल के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न संभाग से उक्त विषय पर पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्रदेश भर से हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
मुख्य पोस्टमार्टम जनरल छत्तीसगढ़ परिमंडल रायपुर द्वारा विगत 1 मार्च को उक्त पत्र लेखन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अंतर्देशीय पत्र लेखन में रायगढ़ के ही तीन प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया है, वहीं लिफाफा श्रेणी में बस्तर के प्रतिभागी को प्रथम स्थान तथा रायगढ़ डाक संभाग के प्रतिभागियों को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 6 में से 5 प्रतिभागी रायगढ़ जिला से ही है। रायगढ़ जिले की इस उपलब्धि पर रायगढ़ संभाग के डाकघर रायगढ़ अधीक्षक एन.के.राजपाल, पर्यवेक्षक पंकज पटेल, सर्किल हेड सीपीएमजी वीणा आर. श्रीनिवास, डीपीएस रायपुर, दिनेश मिस्त्री, ने समस्त विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी है।
मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल छत्तीसगढ़ परिमंडल के माध्यम से रायगढ़ के डाक अधीक्षक कार्यालय से पत्र लेखन प्रभारी अधिकारी प्रवीण बंसल ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता प्रतिभागियों को बधाई शुभकामना देते हुए अवगत कराया है कि आगामी 11 मार्च सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जय स्तंभ चौक के पास स्थित प्रधान डाक घर में विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि का चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10हजार एवं तृतीय पुरस्कार के विजेता को 5हजार का चेक प्रदान किया जाएगा। पत्र लेखन प्रतियोगिता के साथ-साथ दीनदयाल स्पर्श योजना एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन के भी विजेता प्रतिभागियों को भी उक्त अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
विदित हो कि गत वर्षों में डाक विभाग के ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के भोजराम पटेल एवं कुमारी कामिनी महंत, ज्योति पटेल कृपासिंधु पटेल इत्यादि प्रतिभागियों ने प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया हैं।
रायगढ़ जिला से ये रहे है विजेता
रायगढ़ के जिन प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है उसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अंतर्देशीय पत्र लेखन के अंतर्गत के.एम.टी. कॉलेज की बी कॉम. प्रथम वर्ष की छात्रा बैकुंठपुर निवासी इस्मीत कौर बग्गा पुत्री - जीतेन्द्र पाल सिंह सनप्रित कौर प्रथम स्थान, कोतरा रोड रायगढ़ निवासी मनीष पटेल पिता भोजराम पटेल को द्वितीय स्थान एवं के.एम.टी.गल्र्स कॉलेज बी.कॉम. तृतीय वर्ष की छात्रा ज्योति तलरेजा पुत्री - केशव जया तलरेजा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है वहीं लिफाफा वर्ग में बस्तर के मुकेश साहू प्रथम रहे जबकि रायगढ़ के.एम.टी. गल्र्स कॉलेज की बी.कॉम. प्रथम वर्ष की छात्रा अंशु सिंह पुत्री भृगुनाथ सिंह सीमादेवी सिह को दूसरा स्थान एवं कोतरा रोड रायगढ़ निवासी धनमती भोजराम पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
18 वर्ष से नीचे आयु वर्ग में अंतरदेशीय पत्र लेखन में जांजगीर की आयुषी साहू प्रथम, सक्ती जिला की चाहत पटेल द्वितीय एवं अनुशा गबेल को तृतीय स्थान व एवं लिफाफा पत्रलेखन में 18 वर्ष से नीचे आयु वर्ग में हर्षिता सलाम दंतेवाड़ा प्रथम, दिशा सिंह ध्रुव मुंगेली द्वितीय एवं अतुफा सलमान सिद्दीकी जगदलपुर तृतीय स्थान पर है।