रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। खुरुसलेंगा ग्राम पंचायत के ग्रामवासी एवं जनप्रतिधियों द्वारा खुरुसलेंगा से आम गांव पहुंच मार्ग रोड को निर्माण कार्य बंद कराने हेतु ज्ञापन दिया।ज्ञात हो कि पूर्व में ग्राम सभा मे प्रस्ताव पास कर युक्त रोड जो बंटी डालमिया कम्पनी के निजी उपयोग हेतु सडक़ बना कर कोयला परिवहन जामकानी खदान से आमगांव खुरुसलेंगा हमीरपुर रायगढ़ क्षेत्र पावर कम्पनी को लेना चाहता है जिसके लिए ग्राम के संतोषी श्रीवास। पति तोष राम श्रीवास द्वारा ग्राम के भोले भाले 4 सदस्य एवम महिला समूह के सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर लेकर एक लाख रूपया में सौदा किया है।
भूमिपूजन के बाद रूपया मिलने की बात पता चलने पर पूरे ग्राम वासी उस रोड। निर्माण का विरोध कर काम बंद कराने को श्रीमान अनु विभागीय अधिकारी घरघोड़ा तहसीलदार तमनार थाना प्रभारी तमनार को ज्ञापन सौंपने 50 महिला पुरुष के साथ गए थे। उनका कहना है कि यह रास्ता आम जनता के उपयोग के लिए है जिसमें गाय बैल चराने खेती की फसल लाने के लिए एवं आमगांव हेतु धरसा रोड है। यदि इस मार्ग से हजारों लोड कोयला ट्रेलर वाहन चलेगा तो आम जनता के फसल पशुधन को नुकसान होगा।