रायगढ़

घर में घुसी ट्रेलर, सोए लोग बाल-बाल बचे
05-Mar-2024 4:41 PM
घर में घुसी ट्रेलर, सोए लोग बाल-बाल बचे

रायगढ़, 5 मार्च। जिले का घरघोड़ा बरौद रोड में टेरम के पास सडक़ दुर्घटना आम बात सी हो गई है। आये दिन टेरम के आसपास सडक़ दुर्घटना सुनाई देती रहती है टेरम के पास सडक़ दुर्घटना में कई मासूमों की जान चली गई है। जानकारी अनुसार कल 3 मार्च को रात लगभग 8 बजे के आसपास घर के लोग खा कर सोने की तैयारी में थे, उसी समय धड़ाम की जोर की आवाज है, जब लोगों ने देखा तो पवनसूत कंपनी की ट्रेलर सडक़ से लगे घर में घुस गई है। घटना से घर वालों में दहशत है, वहीं ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना दिया है। जानकारी अनुसार घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जिसे कुछ घंटे पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आश्वासन देकर हटवाया और तब जाकर इस मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।  


अन्य पोस्ट