रायगढ़

दिनदहाड़े चलाई गोली, रायपुर एयरपोर्ट से आप नेता गिरफ्तार
05-Mar-2024 4:39 PM
दिनदहाड़े चलाई गोली, रायपुर एयरपोर्ट से आप नेता गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 5 मार्च।
जमीन विवाद में युवक पर गोली चलाने वाले आरोपी आप नेता को रायगढ़ पुलिस एवं रायपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। 
ज्ञात हो कि रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा क्षेत्र के संजय नगर मोहल्ले में सोमवार की सुबह आप पार्टी के नेता व विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने एक युवक पर एयरगन से गोलियां चला दी। युवक को पहले खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोपाल गिरी का आप पार्टी के नेता एवं 2019 के विधानसभा प्रभारी अमर अग्रवाल के साथ जमीन विवाद चला आ रहा था। इसी बीच सोमवार की सुबह फिर से दोनों के बाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और फिर अमर अग्रवाल ने एयरगन से एक के बाद एक तीन गोलियां गोपाल गिरी पर चला दी। जिससे गंभीर हालत में गोपाल को खरसिया अस्पताल ले जाया गया, जहां सीने में छर्रा फंसने की वजह से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

इस घटना के बाद से आरोपी आप पार्टी नेता अमर अग्रवाल मौके से फरार हो गया, वहीं खरसिया पुलिस टीम के साथ-साथ एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल भी मौके पर पहुंचकर अमर अग्रवाल के मोबाईल नंबर को टे्रस करना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि दो भाईयों के बीच जमीन विवाद चल रहा था, आज उस जमीन में सीमांकन होना था, जिसके तहत पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचने वाले थे, उससे पहले तीसरे शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में जांच की जा रही है, जमीन के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
वहीं गोपाल के पिता शंकर गिरी गोस्वामी का कहना था कि वह खरसिया के वार्ड नं. 15 के निवासी हैं। उनका बेटा उनके घर के पीछे स्थित सरकारी जमीन पर खड़ा हुआ था, इसी बीच अमर अग्रवाल आया और गोपाल से बोला कि इस जमीन से हट जाओ, तब गोपाल ने कहा कि वह सरकारी जमीन पर खड़ा है, उनकी जमीन पर नहीं खड़ा है। इसी बीच दोनों में हाथापाई हो गई और फिर अमर अग्रवाल ने गोपाल पर गोली चला दी। 

गोपाल के पिता के अनुसार चार गोली फायरिंग हुई है, घायल का सिटी स्कैन हो रहा है उसके बाद पता चलेगा कहां-कहां गोली लगी है। गोपाल के पिता ने यह भी बताया कि मौके पर खरसिया विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल पहुंचे।

उमेश पटेल ने गोपाल के पिता से कहा कि जब तक सिटी स्कैन का रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक वो यही रहेंगे। ऐसा है। साथ ही साथ घायल के पिता ने यह भी कहा कि घटना के वक्त मौके पर आरआई, पटवारी, के अलावा तहसीलदार भी उपस्थित थे।

इसके विपरीत खरसिया चौकी पहुंची घायल गोपाल गिरी की मां रामेश्वरी बाई ने बताया कि उसका बेटा दुकान में था। अमर अग्रवाल ने उनके बेटे पर गोली चलाई है किस कारण चलाई है, उसे नहीं पता। पिछले दिनों जमीन विवाद हुआ था और पटवारी के द्वारा नाप जोख भी किया जा चुका है।

रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार
सोमवार की दोपहर 12 बजे संजय नगर, खरसिया में आपसी विवाद को लेकर आरोपी आम आदमी पार्टी नेता अमर अग्रवाल द्वारा एयरगन से संजय नगर निवासी गोपालगिरी पर हमला किया गया जिससे उसके सर के पीछे चोट आई है। आहत को रायगढ़ रेफर किया गया है जिसकी स्थिति अभी सामान्य है। मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। 

जाँच क्रम में मालूम हुआ कि आरोपी दिल्ली भागने का प्लान बना रहा है। रायगढ़ पुलिस एवं रायपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 294,307,506, 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट