रायगढ़

हथियार दिखा बहन से मारपीट, बंदी
04-Mar-2024 10:52 PM
हथियार दिखा बहन से मारपीट, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मार्च। रविवार को मि_ुमुडा हीरानगर में रहने वाली नसरीन बेगम (60) द्वारा उसके लडक़े राजउद्दीन अंसारी उर्फ रजाउ के विरुद्ध लोहे का कत्ता लेकर घरवालों से झगड़ा मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

महिला ने बताया कि 01 मार्च के सुबह रजाउ उससे शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था, जिसे रूपये नहीं दी तो रजाउ लोहे का कत्ता लेकर घरवालों से गाली गलौच कर उसकी बहन से मारपीट किया है। आरोपी रजाऊद्दीन अंसारी थाना का निगरानी बदमाश है।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा पूर्व में भी बदमाश को झगड़ा मारपीट से दूर रहने की हिदायत दिया गया था। बदमाश की शिकायत पर टीआई जूटमिल द्वारा मारपीट एवं आम्र्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपी राजउद्दीन अंसारी उर्फ रजाउ (32) को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट