रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 मार्च। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सीएसपी के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ग्राम नवागांव में जुआ रेड कार्रवाई करते हुए 4 जुआरियों से 2.46 लाख जब्त की।
रविवार की दोपहर मुखबिर से मिली सूचना पर सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना चक्रधरनगर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नवागांव में जुआ रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर 04 व्यक्ति जुआ खेलते मिले, पुलिस की घेराबंदी देख एक व्यक्ति हीरो होंडा एक्टिवा से भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा।
पकड़े गए चार जुआरियों में जगनेश्वर साव, प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, दयाराम अग्रवाल पर सिविल लाइन रायगढ़ के फड और पास से नगद 2 लाख 46 हजार 600 सौ रूपये और एक एक्टिवा स्कूटी की जब्ती की गई है। जुआरियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में जुआ एक्ट की कार्रवाई के साथ पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्रवाई किया गया है।