रायगढ़

पार्टी में देर रात तेज आवाज में बज रहा डीजे जब्त
03-Mar-2024 5:32 PM
पार्टी में देर रात तेज आवाज में बज रहा डीजे जब्त

रायगढ़, 3 मार्च। ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई करते हुए जूटमिल पुलिस द्वारा कल रात्रि कबीर चौक, मंगल भवन में तेज आवाज में बज रहे डीजे साउंड सिस्टम की जब्ती कर कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि करीब 10:45 बजे कबीर चौक के पास मंगल भवन पार्टी में तेज आवाज में डीजे बजाने की सूचना मिली। थाना प्रभारी हमराह प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और डीजे बंद करा कर डीजे बजा रहे डमरू साहू  रायगढ़ को नियमों का उल्लंघन करने की जानकारी देते हुए विधिवत नोटिस देकर उसके कब्जे से 4 डीजे बॉक्स, एक एमप्लीफायर, एक डीजे मिक्सर, एक मोबाइल मय कनेक्टर वायर के जब्ती कर धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट