रायगढ़

गोदाम परिसर में जुआ खेलते 3 पकड़ाए
03-Mar-2024 5:29 PM
गोदाम परिसर में जुआ खेलते 3 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 मार्च। बीती रात साइबर सेल व जूटमिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोदाम परिसर में जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को पकड़ा। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी, ताशपत्ती के अलावा कार को जब्त किया।

पुलिस के अनुसार रात को गश्त दौरान मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में साइबर सेल और जूटमिल पुलिस द्वारा गढ़उमरिया केआईटी कॉलेज के सामने गोदाम परिसर में लाइट की रोशनी में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। कुछ जुआरी पुलिस की घेराबंदी को देख भाग गये।

मौके पर पुलिस ने तीन जुआरी रौनक अग्रवाल, प्रकाश बेरिवाल, प्रशांत मिश्रा तीनों निवासी रायगढ़ को पकड़ा। उसके पास और फड़ से 32450 रूपये तथा जुआ फड़ के पास जुआरियों की खड़ी दो मोटरसाइकिल और एक कार की जब्ती की गई।


अन्य पोस्ट