रायगढ़

जिंदल गोद ग्राम के युवाओं का आंदोलन जारी
03-Mar-2024 2:36 PM
जिंदल गोद ग्राम के युवाओं  का आंदोलन जारी

25 दिनों से कर रहे धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मार्च। 
पांच किमी दूर धनागर गोद ग्राम के युवा पिछले 25 दिनों से जिंदल के नए प्रोजेक्ट में रोजगार की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं, उनकी मांगों पर जिंदल कंपनी के अफसर सहित जिला प्रशासन के बीच कई बार चर्चा हुई, पर गोदग्राम के युवाओं को रोजगार नहीं मिला है।

युवाओं को कहना है कि गांव के करीब सीमेंट प्लांट का नया प्रोजेक्ट बन रहा है, जहां गोद ग्राम के युवाओं को रोजगार दिया जाए, लेकिन कंपनी उन्हें रोजगार न देकर बाहरी लोगों को प्राथमिकता दे रही है। जिन युवाओं ने विरोध किया, उन्हें भी ठेका कंपनी से निकाल दिया है। इसकी शिकायत युवाओं ने वित्तमंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी सहित खरसिया विधायक उमेश पटेल से भी कर चुके हैं।

अब उग्र आंदोलन करने की बना रहे रणनीति विरोध कर रहे युवाओं ने बताया कि 3 फरवरी से नए प्लांट के बाहर टेंट लगाकर विरोध किया जा रहा है, हमारी मांगें पूरी नहीं करेंगे तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। जिंदल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित युवाओं ने कहा- जल्द ही कोई निर्णय नहीं आएगा तो उग्र आंदोलन करने की रणनीति बनाई जा रही है।


अन्य पोस्ट