रायगढ़

चार संदेही हिरासत में, पूछताछ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मार्च। रायगढ़ जिले की खरसिया चैकी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए नगदी रकम समेत 50 हजार रूपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है। पीडि़त के रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार खरसिया के जवाहर कॉलोनी निवासी नीरज यादव ने बताया कि वह जीआर टाटा मोटर्स देहजरी में पेन्टर का कार्य करता है। गुरूवार की सुबह 9 बजे वह अपनी पत्नी भारती यादव को परिवार में आयोजित शादी कार्यक्रम में रायगढ़ जाने हेतु रेलवे स्टेशन खरसिया में छोडक़र अपनी ड्यूटी में चला गया था। इस बीच ड्यूटी खत्म कर जब वह रात करीब 8 बजे घर पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ एवं दरवाजा खुला हुआ था। किसी अनहोनी घटना की आशंका से जब वह अंदर जाकर देखा कि कमरे में रखा आलमारी का लॉकर टूटा हुआ एवं दरवाजा खुला हुआ था।
लॉकर में रखे सोने का छोटा मंगलसूत्र, कान झूमका, लम्बा मंगलसूत्र, बच्चे का लॉकेट, कान का छोटा टॉप्स, चार छोटा मटर दाना सोने का, चांदी का कमरधन 2 , बाजूबंद 01 नग, चांदी का कटोरी छोटा 01 नग, बच्चे का पायल दो जोड़ी चांदी का, बच्चे का 10 चांदी का कड़ा एवं नगदी रकम 10 हजार रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा मकान में सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोरी की। अज्ञात चोरों के द्वारा नगदी रकम समेत लगभग 60 हजार रूपये की चोरी की गई है।