रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूर स्थित बरलिया गांव में बुधवार की शाम एक पुत्र ने अपनी मां पर चरित्र पर शंका करते हुए धारदार टांगी से ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया है। जिसे बाद पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर लिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरलिया में बीती रात बेटे ने अज्ञात कारणों से अपनी ही मां नंदिनी सारथी (45) की टांगी से ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया है। जिसे घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मृतका के परिजन कृष्णा सारथी (25) ने बताया कि वह केबल कनेक्शन का काम करता है। गांव में उसकी बुआ नंदिनी सारथी अपने बेटे विजय सारथी और बेटी नेहा के साथ रहती थी। कल नंदिनी की बेटी ने फोन करके बताया कि उनके घर में खून से लथपथ अवस्था में मां की लाश पड़ी हुई है और उसके चेहरे में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। उसने इस घटना की जानकारी तत्काल 112 में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में आरोपी विजय सारथी ने बताया कि गांव में उसकी मां के चरित्र को लेकर कई बातें सुनने में मिल रही थी, जिससे वह रोष में था। कल शाम करीब 4-5 के बीच दोनों मां-बेटे में इसी बात को लेकर झगड़ा विवाद हुआ और झगड़ा-विवाद में विजय सारथी ने कुल्हाड़ी से मां के गर्दन, सिर व शरीर के कई अन्य हिस्सों में चोट पहुंचाकर हत्या करना बताया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त टांगी, खून लगे कपड़े व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जब्ती कर आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड न पर भेजा गया है।


