रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। जिले की खरसिया विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एनएच 49 में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये खरसिया अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चपले निवासी मोतीलाल पटैल पिता भगवान दीन पटैल 29 साल मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे चपले से सब्जी लेने के लिये पटेलपाली सब्जी मंडी की ओर जा रहा था। बाईक सवार ग्रामीण जब रक्सापाली गांव के पास पहुंचा ही था कि मांड नदी पुल के पास एक अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार ग्रामीण मोतीलाल पटैल को जोरदार ठोकर मार दी।
इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 में मामले की जानकारी दी जिसके बाद घायल को खरसिया अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सडक़ दुर्घटना में ग्रामीण की मौत की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्कालीक सहायता राशि दी गई।