रायगढ़
जख्मी हिरण का उपचार कर जंगल में छोड़ा
25-Feb-2024 4:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 फरवरी। गुरुवार की रात्रि करीब 08 बजे थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को बंजारी मंदिर के आगे घरघोड़ा मुख्य मुख्य मार्ग पर एक घायल हिरण के पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस कर्मी व फारेस्ट गार्ड ने उसका उपचार कराने के बाद उसे वापस जंगल में छोड़ दिया है।
थाना प्रभारी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे अपने स्टाफ को मौके पर भेजे। मौके पर थाना पूंजीपथरा स्टाफ और वनकर्मी पहुंचे, जहां सडक़ पार करते किसी वाहन से टकराने से हिरण घायल होकर तड़प रहा था। मौके पर ग्रामीणों की मदद से हिरण का प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद वनकर्मी ने हिरण को अपने कब्जे में लेकर उसका बेहतर उपचार कराया गया और हिरण को वापस वन में छोड़ा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे