रायगढ़

कॉलेज वार्षिकोत्सव में धार्मिक कव्वाली, बजरंग दल की आपत्ति, प्राध्यापक को हटाया
21-Feb-2024 3:11 PM
कॉलेज वार्षिकोत्सव में धार्मिक कव्वाली, बजरंग दल की आपत्ति, प्राध्यापक को हटाया

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 फरवरी। शहर के निजी शैक्षणिक समूह मां मंगला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के तीन कॉलेजों सिटी कॉलेज, मां मंगला कॉलेज और एसएस कॉलेज का सामूहिक वार्षिकोत्सव विगत 17 फरवरी को मां मंगला कॉलेज के परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक शेख जलाल द्वारा छात्र-छात्राओं से एक धार्मिक कव्वाली पर परफॉर्मेंस कराया गया।

इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई और कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप कॉलेज के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और कॉलेज के छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया गया और कॉलेज प्रबंधन तथा शिक्षकों की सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। बजरंग दल के विरोध दर्ज कराने पर कॉलेज प्रबंधन ने कार्यक्रम के स्वरूप को लेकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित माफीनामा दिया और आगे से ऐसी गलती ना करने की बात कही। साथ ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा तत्काल प्रभाव से प्राध्यापक शेख जलाल को कार्यमुक्त कर दिया गया।

बजरंग दल के जिला संयोजक विनय दुबे ने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर इस तरह की बात हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट