रायगढ़

महिला से छेडख़ानी, गिरफ्तार
18-Feb-2024 3:54 PM
महिला से छेडख़ानी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, ,18 फरवरी।
महिला को अकेली पाकर छेडख़ानी करने वाले आरोपी को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस के अनुसार 14 फरवरी को थाना जूटमिल में स्थानीय महिला ने अगस्त 2023 में उसके साथ हुई छेडख़ानी की लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने बताया कि जूटमिल में उसका ससुराल है, 6 अगस्त को मायके से ससुराल आयी। उस दिन घर के लोग आधारकार्ड अपडेट करने गये हुए थे। उसी समय रामदीन मेहर उसे अकेली पाकर गंदी नीयत से छेडख़ानी करने लगा जिससे बड़ी मुश्किल से छुड़ा कर अपने कमरे अन्दर जा कर कमरे के दरवाजा को अन्दर से बंद कर ली।

महिला ने बताया कि लोक लाज के डर से उसने इस बात का जिक्र अपने पति या अन्य किसी घरवालों से नहीं बताई। मायके में अपनी बहन को बताई और घर में सलाह मशवरा होकर जूटमिल थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी। 

महिला के आवेदन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला विवेचक से पीडि़ता का कथन कराया गया और तत्काल आरोपी को हिरासत में लिये तथा अपराध पंजीबद्ध के दूसरे ही दिन जूटमिल पुलिस द्वारा आरोपी रामदीन मेहर को गिरफ्तार कर रिमांड में पेश किया गया और जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।
 

 


अन्य पोस्ट