रायगढ़
छेडख़ानी का आरोपी गिरफ्तार
16-Feb-2024 2:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 16 फरवरी। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा महिला से छेडख़ानी के मामले में बायसी कालोनी निवासी विपुल मल्लिक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। बीते 03 दिसंबर को थाना धरमजयगढ़ में क्षेत्र की महिला द्वारा 01 दिसंबर को खेत में काम करने के दौरान बायसी कालोनी के विपुल मल्लिक द्वारा बुरी नियत से हाथ बांह को पकड़ कर छेडख़ानी करने की रिपोर्ट लिखित आवेदन देकर दर्ज कराया गया था। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी विपुल मल्लिक पर छेडख़ानी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान फरार आरोपी को गांव में देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर में दबिश दिया गया और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी विपुल मल्लिक (35) से पूछताछ कर आरोपी के कृत्य पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे