रायगढ़

फेसबुक पर दोस्ती, रेप, बंदी
16-Feb-2024 2:00 PM
फेसबुक पर दोस्ती, रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 फरवरी। सोशल मीडिया में महिला से दोस्ती कर एक युवक ने पहले खुद को अविवाहित बताकर शादी का प्रस्ताव रखा और फिर महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवक का सच सामने आने के बाद वह पीडि़ता को गाली गलौज देते हुए जान से मारने तक की धमकी देता रहा। आरोपी युवक को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस के अनुसार 12 फरवरी को कोतरारोड थाना में आरोपी के खिलाफ आवेदन देकर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी से फेसबुक के माध्यम से जान परिचय हुआ था। इसी साल 2 फरवरी को आरोपी महिला से मिलने उसके घर आया और स्वयं को अविवाहित होना बताकर शादी का प्रस्ताव रखा जिसके बाद 6 फरवरी को महिला के घर दोपहर में आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और 12 फरवरी को भी रायगढ़ घूमने ले जाने के बहाने शारीरिक संबंध बनाया।

आरोपी ने दोनों के फोटो लेकर महिला के नाम से एक फेसबुक आईडी बना कर उसमें फोटो अपलोड कर दिया। महिला को जब आरोपी के शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो उसे फेसबुक से उसके फोटो हटाने बोली तो धमकाने लगा और महिला के घर वालों को भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया।

महिला के रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड में आरोपी पर रेप का अपराध दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रायपुर के किरोड़ीमल क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट