रायगढ़

नगर की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि पहुंचे कलेक्टोरेट
11-Feb-2024 2:34 PM
नगर की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि पहुंचे कलेक्टोरेट

भटगांव, 11 फरवरी। नगर पंचायत भटगांव के परिषद के द्वारा प्रस्तावित एवं नगरीय प्रशासन व विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत गार्डन निर्माण कार्य लागत 29.37लाख के कार्य स्थल भूमि को भूमि के चौहद्दी को स्पष्ट कर चिन्हांकित करने विषयक निवेदन लेकर नगर पंचायत भटगांव की अध्यक्ष  नर्मदा अमित कौशिक,उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे एवं पार्षद गण कलेक्टर के एल चौहान से मिलने पहुंचे। नगर पंचायत के जन प्रतिनिधियों के निवेदन पर कलेक्टर ने अनुभागीय अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि गार्डन निर्माण के लिये प्रस्तावित भूमि के चौहद्दी स्पष्ट नहीं होने के कारण गार्डन निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है।

कलेक्टर से मिलने के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने निर्माणाधीन गौरव पथ के चौड़ीकारण हेतु चिन्कित पेड़ों को काटने हेतु अनुमति प्रदान करने के लिये आवेदन दिया।

ज्ञात हो कि नगर मे लगभग 2 करोड़ कि लागत से गौरव पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

गौरव पथ को डिवाइडर युक्त समुचित चौड़ीकरण के कार्य मे पेड़ो के आने से बाधा उत्पन्न हो रहा है। पेड़ों को प्रतिष्ठापित नहीं करने की स्थिति में डिवाइडर युक्त चौड़ा गौरव पथ बना पाना संभव नहीं है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध मे आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

कलेक्टर से मिलने के दौरान दुष्यंत नवरंग,  इंदिरा केशरवानी, नवीन वैष्णव, सुख बाई नवरंग, राजेश सिदार, जान मोहमद, सुरेश रघु, अमित कौशिक, राजेश केशरवानी इत्यादि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट