रायगढ़

ग्रामीणों ने पीएचई के खिलाफ खोला मोर्चा
10-Feb-2024 4:33 PM
ग्रामीणों ने पीएचई के  खिलाफ खोला मोर्चा

शिवसेना संग मिलकर सौंपा ज्ञापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 फरवरी।
खरसिया शिवसेना इकाई के अध्यक्ष पिंटू यादव व समाजसेवक दिलीप महिश के नेतृत्व में ग्रामीण पीएचई विभाग में अधूरे नल जल योजना के कार्य को पूरा करने के मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया कि ग्राम तेलिकोट में आधे से ज्यादा मोहल्लों में नल जल योजना का लाभ नहीं पहुचा है, जिसमें महंत मोहल्ला धरसापारा, नहरपार, इन मोहल्लों में अभी तक कनेक्शन नहीं पहुंचा है।

साथ ही जिन जिन घरों में कनेक्शन पहुंचा है उनके घरों में कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है। कई जगह के पाइप लाइन टूटा हुआ है, जिसमें पानी रोड पर बह रहा है व कई जगह गड्ढे है, जिससे दुर्घटना होने की संभावनाए बनी हुई है व कभी नल चालू होता है कभी नहीं होता नियमित रूप से सुबह शाम नल को चालू किया जाए यह सारी समस्यओं का निराकरण करने को ठेकेदार जो यह टेंडर लिया है। ग्रामवासियों द्वारा फोन करने पर फोन नहीं उठाते है जिससे परेशान होकर ग्रामवासियों ने शिवसेना अध्यक्ष के साथ मिलकर पीएचई विभाग के अधिकारियों को समस्त समस्याओं को बताते हुए शिवसेना अध्यक्ष ने अधिकारियों से मांग किया है कि उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र पूरा करे अन्यथा समस्त ग्रामवासियों के साथ मिलकर खरसिया शिवसेना इकाई पीएचई विभाग की घेराव व आंदोलन करने को बाध्य रहेगी जिसकी समस्त जिमेदारी पीएचई विभाग की अधिकारियों की होगी। ज्ञापन देने गए शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव समाजसेवक दिलीप महिश, शिव पटेल विकास यादव के साथ समस्त ग्रामवासी व महिलाएं शामिल हुए।

 


अन्य पोस्ट